भोपाल। बोर्ड परीक्षाओं को देने वाले छात्रों के ​भविष्य का फैसला आज बुधवार से शुरू हो रहा हैं। जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार रिजल्ट घोषित करने में बहुत तेजी दिखा रहा हैं। इसलिए आज से ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू हो गया है। आज से कापी चेक करना का ये पहला चरण माना जा रहा हैं।

इन कापियों की होगी चैकिंग:
पहले चरण में बारहवीं की हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, फिजिक्स, व्यावसायिक अध्ययन, एलिमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड मेथेमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, गृह प्रबंध एवं पोषण, हिन्दी सामान्य, अंग्रेजी सामान्य, संस्कृत सामान्य, राजनीति शास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री, विज्ञान के तत्व तथा व्यवसायिक अर्थशास्त्र की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन कार्य किया जायेगा।

रिजल्ट में तेजी:
माशिमं की कोशिश है कि रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जा सके। ताकि बच्चें अपने कॉलेजों का चयन कर सके। वहीं दसवी क्लास के बच्चे भी रिजल्ट के अनुसार तय कर सकेंगे कि वे किस विषय को लेकर आगे पढ़ाई करे। छात्रों को अपने भविष्य के लिए फैसले ले​ने के लिए पर्याप्त समय मिले इसलिए रिजल्ट लाने में जल्दी की जा रही हैं।

गौरतलब है कि  मूल्यांकन के प्रथम चरण हाईस्कूल परीक्षा की संस्कृत सामान्य, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित एवं हिन्दी सामान्य की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन किया जायेगा। मूल्यांकन कार्य समय सीमा में सम्पन्न किया जा सके इस हेतु व्यापक व्यवस्थायें की गई हैं ।