सिडनी : श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवरों की शुरुआत में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर ऑलआउट हो गई।

कुशल परेरा (3), तिलकरत्ने दिलशान (0), लाहिरू थिरिमान्ने (41), माहेला जयवर्धने (4), एंजेलो मैथ्यूज (19), थिसारा परेरा (0), नुवान कुलसेकरा (1), थरिंदू कुशाल (0), कुमार संगाकारा (45) और लसिथ मलिंगा (3) पवेलियन लौटे। दुश्मांता चामिरा दो रन पर नाबाद लौटे।

श्रीलंका का पहला विकेट तीन रन के कुल योग पर गिरा जब केल एबॉट ने परेरा को विकेट के पीछे क्विंटन दे कॉक के हाथों कैच कराया। इसके बाद कुल योग में अभी एक रन ही जुड़ा था कि डेल स्टेन ने दिलशान को चलता कर श्रीलंका दूसरा और करारा झटका दिया। दिलशान की विदाई के बाद थिरिमान्ने और संगकारा ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े।

थिरिमान्ने अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 69 के कुल योग पर इमरान ताहिर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। थिरिमान्ने ने 48 गेंदों पर पांच चौके लगाए। जयवर्धने का विकेट ताहिर ने लिया। वह 81 के कुल योग पर फॉफ दू प्लेसिस के हाथों लपके गए। जयवर्धने ने 16 गेंदों का सामना किया।

कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 19 रन बनाकर ड्यूमिनी की गेंद पर कैच आउट हो गए। थिसारा परेरा बिना खाता खोले इमरान की गेंद पर आउट हो गए। नुवान कुलसेकरा एक रन बना कर ड्यूमिनी की गेंद पर डीकॉक को कैच थमा बैठ। थरिंदू कुशाल बिना खाता खोले ड्यूमिनी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कुमार संगाकारा 45 रन बनाकर मोर्कल की गेंद पर मिलर को कैच थमा बैठे। लसिथ मलिंगा 3 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर मिलर को थमा बैठे।   

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में इमरान ताहिर ने चार, जेपी ड्यूमिनी ने तीन जबकि डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और काइल एबोट ने एक-एक विकेट झटका।

श्रीलंकाई टीम पूल-ए में तीसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम-8 दौर में पहुंची है जबकि द. अफ्रीका ने पूल-बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल तक का टिकट कटाया है।

श्रीलंका ने छह में से चार मैच जीते थे और दो में उसे हार मिली थी। दूसरी ओर, द. अफ्रीका ने भी छह में से चार मैच जीते थे। दो में उसे हार मिली थी।

पूल-ए में न्यूजीलैंड 12 अंकों के साथ पहले और आस्ट्रेलिया नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था। पूल-बी में भारत ने अपने सभी छह मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया था।