नई दिल्ली: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट की नीलामी के मुद्दे को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वित्त मंत्री अपने अगले बजट भाषण में सरकारी परियोजनाओं के लिए धन जुटाने के इस ‘नये उपाय’ का हवाला दे सकते है। सिब्बल ने मजाहिया लहजे में कहा कि क्या आने वाले वक्त में सीआईआई, फिक्की और एसोचैम जैसे औद्योगिक निकायों को शामिल करके एक स्थायी समिति बनाई जाएगी ताकि जनता की भलाई के लिए यह सब नियमित रूप से हो सके।
‘द फेस्टिवल ऑफ ऑक्शन’ शीर्षक से अपने ब्लॉग में पूर्व दूरसंचार मंत्री ने कहा, ‘‘हमने देखा कि गुजरात के एक कारोबारी ने उस धारीदार सूट को हासिल किया, जिसने 56 इंच के सीने को गर्माहट देकर दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस नीलामी के महत्व को कम नहीं किया जा सकता क्योंकि इसने महात्मा गांधी और अब्राहम लिंकन जैसे अतीत के महान राजनेताओं की स्मृतियों से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी से मिले धन से कहीं अधिक धन अर्जित किया।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या गुजरात का यह कारोबारी भविष्य में एक अनोखा संग्रहालय बनाने के लिए रंगीन सदरी और स्टाइलिश कुर्ताें सहित दूसरे परिधान हासिल करने के मौके का इंतजार कर रहा है।