मैड्रिड। यूएफा चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के हाथों करारी हार झेलने के बाद एक सप्ताह से भी कम समय में बार्सिलोना को स्पेनिश फुटबाल लीग ला लीगा में अपने घरेलू मैदान कैंप नाउ में शिकस्त खाने से बच गया और ग्रेनाडा के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा।
बार्सिलोना की टीम अंक तालिका में 17वें नंबर की टीम ग्रेनाडा को भी हराने के लिए जूझती हुई दिखाई दी और एक समय ऐसा आया था जब टीम पर हार का भी खतरा मंडराने लगा था। ग्रेनाडा की तरफ से डोमिंगोज दुआर्ते ने दूसरे मिनट में ही गोल कर दिया था, लेकिन डिफेंडर रोनाल्ड अरायो के 90वें मिनट में किए गए गोल से बार्सिलोना मैच बराबर करने में सफल रहा।
मैच की शुरुआत ग्रेनाडा के लिए अच्छी रही। डोमिंगोज दुआर्ते ने दूसरे मिनट में ही गोल करके कैंप नाउ में 27000 प्रशंसकों को कुछ समय के लिए शांत कर दिया था। सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोन मेसी के बार्सिलोना से अलग होने के बाद अब कैंप नाउ में प्रशंसकों की संख्या भी घट रही है और इस मैच में 40000 प्रशंसकों के आने की संभावना थी लेकिन 27000 ही पहुंच पाए। पहले हाफ में ग्रेनाडा 1-0 से आगे रहा है।
आखिरी समय पर रोनाल्ड अरायो ने टाली हार
आपके विचार
पाठको की राय