रेकॉर्ड ईदी बटोर चुके सलमान खान इसी साल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएंगे। खबर है कि सलमान के भाई अरबाज़ खान स्टारर फिल्म 'दो और दो पांच' इस बकरीद पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स हासिल कर चुके सुरेश ग्रोवर चाहते हैं कि अरबाज़ स्टारर यह कॉमिडी-ऐक्शन मूवी को बकरीद के कमाऊ वीक में देशभर में रिलीज़ किया जाए।

पिछले दिनों ईद को पूरी तरह अपने नाम कर चुके सलमान खान अपने भाई की इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। 'किक' की ज़बर्दस्त कामयाबी को देखकर अरबाज़ ने अपनी इस फिल्म को बकरीद पर जब रिलीज़ करने की अपनी मंशा जताते हुए फिल्म में एक अहम किरदार को निभाने की सिफारिश जब भाई से की, तो सलमान इनकार नहीं कर पाए।

चर्चा है कि पहले इस फिल्म में सलमान कैमियो करने वाले थे, लेकिन अब उनके किरदार को भी कहानी का अहम हिस्सा बना दिया गया है। इतना ही नहीं, अरबाज़ की इस फिल्म के मेकर इन दिनों अपनी इस फिल्म में सलमान का एक आइटम नंबर भी चाहते हैं। सुना है कि इस आइटम नंबर में सलमान के साथ इंडस्ट्री की कोई नामचीन ऐक्ट्रेस नज़र आ सकती हैं।


फिलहाल, 'किक' के बाद सलमान की इस फिल्म की रिलीज़ की खबर से जहां उनके फैंस बेहद खुश हैं, वहीं इस फिल्म की प्रॉडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को भी लगने लगा है कि फिल्म में सलमान की एंट्री उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बर्दस्त हिट करा सकता है।