परिणीति चोपड़ा स्टारर मूवी 'दावत-ए-इश्क' की रिलीज़ डेट 5 सितंबर से पोस्टपोन होकर 19 सितंबर हो गई है। ऐसे में परिणीति चोपड़ा ने साफ कर दिया है कि इस बदलाव के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है।
हाल ही में एक इवेंट में परिणीति ने कहा, 'यह तो प्रड्यूसर का फैसला है। आदित्य चोपड़ा ही तय कर सकते हैं कि फिल्म कब रिलीज़ होगी। फिल्म की मार्केटिंग टीम का अगर यह आइडिया है, तो वह काफी अच्छा है। उन्होंने कुछ सोच समझकर ही यह फैसला लिया होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि 5 सितंबर की तारीख उनके लिए बहुत जल्दी हो रही थी। प्रमोशंस के लिए भी टीम को पूरा समय नहीं मिल रहा था। ऐसे में डेट बदलने के बाद दो हफ्ते और मिल जाएंगे। यही वजह रही कि इसे आगे खिसका दिया गया।
कुछ खबरें ऐसी भी आई थीं कि परिणीति अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा से कोई क्लैश नहीं चाहती थीं। प्रियंका की फिल्म 'मेरी कॉम' भी 5 सितंबर को ही रिलीज़ होनी है। ऐसे में दोनों बहनों की फिल्मों के बीच क्लैश होता। परिणीति ने कहा, 'प्रियंका मेरी बहन हैं और मैं उनसे कम्पीट नहीं कर सकती। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं।'
\'मेरी कॉम\' के रास्ते से हटी \'दावत-ए-इश्क\'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय