
बॉक्स ऑफिस पर अब तक देश-विदेश में करीब 350 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी सलमान खान की 'किक' तीसरे हफ्ते में भी 800 से ज्यादा स्क्रीन पर 60 फीसदी के करीब बिजनस करने में कामयाब रही। देश-विदेश में इस फिल्म को मिल रही जबर्दस्त कामयाबी से उत्साहित सलमान और 'किक' के प्रड्यूसर-डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला अब इस फिल्म की बाकायदा सीरीज बनाना चाहते हैं। वैसे भी साजिद ने 'किक' को जिस क्लाइमेक्स पर खत्म किया, उसे देखकर हर कोई इसके सीक्वल की बात कर रहा है। ऐसे में, सलमान और साजिद दोनों ने अब साफ कर दिया है कि आने वाले वक्त में 'धूम' की तर्ज पर 'किक' सीरीज शुरू की जा सकती है।
सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं पर्सनली चाहता हूं कि साजिद 'किक' की सीरीज शुरू करें। यह जरूरी नहीं कि इस सीरीज की हर फिल्म में सलमान खान ही हों, लेकिन अगर साजिद मेरे लिए हर बार पावरफुल रोल लिखेंगे, तो मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगा।' सलमान ने कहा कि दबंग की बजाय अगर 'किक' सीरीज शुरू की जाती है, तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी।
सलमान के इस बयान पर साजिद नाडियाडवाला ने भी मुहर लगा दी। मीडिया से बातचीत के दौरान साजिद ने कहा, 'जल्दी ही उनकी टीम 'किक' के सीक्वल पर काम शुरू करने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान कन्फर्म होंगे, लेकिन फिल्म के दूसरे कलाकारों में बदलाव किया जा सकता है।' साजिद के मुताबिक, 'किक' के सीक्वल का बजट पिछली फिल्म के मुकाबले लगभग दोगुना होगा और फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग विदेश में की जाएगी।