जयपुर । राजीव गांधी जल संचय योजना, नेशनल हाईवे के किनारों पर वन विभाग द्वारा करवाए जा रहे पौधारोपण कार्य सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए अरण्य भवन में बैठक आयोजित हुई। इसमें वन-बल प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने मुख्य वन संरक्षक और उप वन संरक्षकगणों को प्राथमिकता और तत्परता से विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति के निर्देश दिए।
बैठक में राजीव गांधी जल संचय योजना को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए डॉ. पाण्डेय ने निर्देशित किया कि प्रत्येक जिले में निर्धारित कार्य जल्द शुरू किए जाएं। नेशनल हाईवे के किनारों पर वन विभाग द्वारा करवाए जा रहे पौधारोपण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने संबंधित उप वन संरक्षकगणों से अब तक की प्रगति भी जानी। डॉ. पाण्डेय ने बैठक में फ्रांस की फंडिंग एजेंसी के सहयोग से प्रस्तावित राजस्थान फॉरेस्ट एंड बायो डायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के संबंध में मांगी गई जानकारी 30 सितंबर तक भिजवाने, यूएन डिकेड ऑन इको-सिस्टम रेस्टोरेशन के दौरान प्रस्तावित कार्यों को परम्परागत चुनौतियों के मद्देनजर रखते हुए समग्रता से करने, महिला कार्मिकों की शिकायतों और गत बैठक में दिए गए निर्देशों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्य वन संरक्षक और उप वन संरक्षकगण इस ओर प्राथमिकता और तत्परता से ध्यान देकर कार्रवाई करें ताकि धरातल पर सुधार नजर आए।