नई दिल्ली। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी 4 लोकप्रिय कारों, टिगोर सेडान, नेक्सॉन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, टियागो और अल्ट्रोज़ हैचबैक के मॉडल लाइनअप का विस्तार करेगी। सभी चार मॉडलों को अगले 2-3 महीनों में (यानी 2021 के अंत से पहले) सीएनजी वेरिएंट प्राप्त होगा। हालांकि कार निर्माता द्वारा इनके आधिकारिक लॉन्च की तारीख और प्रोडक्ट डिटेल्स का खुलासा किया जाना बाकी है। हम उत्सर्जन टेस्टिंग किट से लैस आगामी टाटा सीएनजी कारों के प्रोटोटाइप पहले ही देख चुके हैं।
हाल ही में, Tata Altroz ​​​​CNG को पुणे में इसके टेस्ट राउंड के दौरान कैमरे में कैद किया गया था। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट को हैचबैक के चुनिंदा वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। वर्तमान में, अल्ट्रोज़ मॉडल लाइनअप 7 ट्रिम्स - XE, XM, XM+, XT, XZ, XZ (O) और XZ+ में आता है। सीएनजी किट 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी जो 85बीएचपी और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में सीएनजी किट नहीं मिलेगी।