काहिरा : मिस्र में पिछले हफ्ते सेना के छापों में 45 आतंकवादी मारे गये। यह जानकारी रविवार को सेना ने दी।
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने कहा कि 8 से 15 मार्च की अवधि में 97 वांछित और संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं आतंकवादियों के 25 मुख्यालयों को तबाह कर दिया गया।
उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि पुलिस और सेना के जवानों के खिलाफ हमलों में 71 वाहन और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयीं।