लाहौर : लाहौर में पाकिस्तान की सबसे बड़ी ईसाई कालोनी में आज दो गिरिजाघरों में रविवार की प्रार्थना के दौरान तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों द्वारा किये गये विस्फोट में दो पुलिसकर्मी समेत कम से कम 15 लोग मारे गए और 80 से ज्यादा घायल हो गए।
हमलावरों ने रविवार की प्रार्थना के दौरान योहानाबाद इलाके में स्थित रोमन कैथलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च के दरवाजों पर विस्फोट कर दिया जिसके बाद वहां भगदड़ मच गयी और दहशत में आये लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए संगठन जमात-उल-अहरार ने दावा किया है कि दोनों विस्फोटों में पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 15 लोग मारे गये। लाहौर जनरल अस्पताल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि योहानाबाद इलाके में विस्फोटों में मारे गये लोगों की संख्या 15 है वहीं घायलों की संख्या 68 है। इनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
स्थानीय ईसाई नेता असलम परवेज सहोत्रा ने कहा, ‘योहानाबाद ईसाई कॉलोनी में क्राइस्ट चर्च और कैथलिक चर्च में रविवार की प्रार्थना सभा चल रही थी तभी दोनों आत्मघाती हमलावर वहां पहुंचे और चर्च में घुसने का प्रयास किया। हालांकि जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां घुसने से रोका तो उन्होंने वहीं विस्फोट कर दिया।’
हमले के तुरंत बाद भीड़ ने दो संदिग्धों को कथित तौर पर पीटा। बाद में भीड़ ने उन्हें आग के हवाले कर दिया। उनका शरीर पूरी तरह जल गया। एक चश्मदीद ने कहा, ‘हमने दो संदिग्धों को पकड़ा जो आत्मघाती हमलावरों के साथी लग रहे थे। आक्रोशित भीड़ ने दोनों आतंकवादियों की पिटाई के बाद उन्हें जला दिया। संदिग्धों ने माना कि वे आत्मघाती हमलावर के साथी थे और अभियान पर नजर रखने के लिए आये थे।’
पाकिस्तान के सबसे बड़े ईसाई रिहायशी इलाके योहानाबाद में कम से कम दस लाख लोग रहते हैं और यहां 150 से अधिक चर्च हैं। लाहौर के उप महानिरीक्षक हैदर अशरफ ने भी दोनों हमलों के आत्मघाती होने की पुष्टि की।
अशरफ ने कहा, ‘दोनों हमले आत्मघाती विस्फोट थे। चर्चों के दरवाजों पर पुलिसकर्मी तैनात थे। विस्फोटों में दो पुलिसकर्मी मारे गये।’ पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों को लंबे समय से चरमपंथियों और आतंकवादी समूहों द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है।
वर्ष 2013 में पेशावर के कोहाटी गेट इलाके में आल सेंट्स चर्च पर दो आत्मघाती हमलों में 80 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गये थे। घटनाओं के बाद ईसाई सड़कों पर उतरे और शहर में अनेक रास्तों पर यातायात अवरुद्ध कर दिया।
लाहौर चर्च ब्लास्ट : पाक तालिबानी गुट के आत्मघाती हमले में 15 की मौत, भीड़ ने 2 संदिग्धों को जलाकर मा
आपके विचार
पाठको की राय