मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री लारा दत्ता की केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल करने जा रही। जी हां चर्चा है कि ये जोड़ी प्रभुदेवा की अपकमिंग फिल्म "सिंह इज ब्लिंग’ में एक साथ नज़र आएगी।
बता दें कि पहले इस फिल्म में कृति सेनन को साइन किया गया था ,लेकिन किसी कारण वष उन्होंने फिल्म छोड़ दी। उनकी जगह पर फिर एमी जैक्सन को लिया गया। अब एक अन्य फीमेल लीड के लिए लारा को लिया गया है। लारा ने अक्षय और प्रभु के साथ काम करने को लेकर उत्साह जताया है। "सिंह इज ब्लिंग’ का निर्माण पेन इंडिया और अक्षय की कंपनी ग्रेजिंग गोट्स द्वारा किया जा रहा है। इसकी रिलीज 2 अक्तूबर के लिए प्रस्तावित है।
गौरतलब है कि अपनी डेब्यू फिल्म "अंदाज’ में लारा दत्ता ने अक्षय कुमार की प्रेमिका का रोल किया था।उसके बाद हालांकि दोनों ने साथ में उतना काम नहीं किया लेकिन संपर्क बना रहा। यही वजह रही कि लारा के बैनर की पहली फिल्म "चलो दिल्ली’ में अक्षय ने उनके पति की मेहमान भूमिका की थी। अब दोनों फिर साथ काम करेंगे।