नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के राहुल गांधी के आवास पर जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि दूसरे विपक्षी नेताओं की भी गुजरात की तर्ज पर जासूसी की जा रही है और पार्टी यह मुद्दा संसद में उठाएगी। पार्टी प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा- जहां तक नागरिकों की निजता के अधिकार की बात है तो उसको लेकर मौजूदा सरकार को जवाब देना है।
अब वे हर जगह वही करने की कोशिश कर रहे हैं जो एक राज्य में हो रहा है। मोदी और अमित शाह अब यहां हैं। यह सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है। यह कहीं ज्यादा गहरा है। गुजरात में उन्होंने जो काम किया अब वे हर जगह करना चाहते हैं।
शर्मा ने एक साक्षात्कार में की गई अपनी उस टिप्पणी को उचित ठहराया कि विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं और उन पर निगरानी रखी जा रही है। यह पूछे जाने पर इस दावे के पक्ष में उनके पास कोई सबूत है, शर्मा ने कहा कि नेताओं, जजों और दूसरे लोगों के फोन टैप करने के लिए चिट्ठी नहीं भेजी जाती। यह तभी साबित हो सकता है जब प्रधानमंत्री, गृह मंत्री विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग के संदर्भ में पत्र दें।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने संसद के पिछले सत्र में भी यह मुद्दा उठाया था कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं और गृह मंत्री ने कहा था कि ऐसा नहीं हो रहा है। शर्मा ने कहा कि भारत को पुलिस स्टेट में तब्दील होने की इजाजत नहीं दी जा सकती। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को राहुल गांधी की जासूसी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि प्रमुख हस्तियों के संदर्भ में यह नियमित प्रक्रिया थी। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार राहुल की राजनीतिक जासूसी करा रही है और उसने इस मामले में गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के स्तर पर विस्तृत स्पष्टीकरण की मांग की थी।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने भी कहा कि राहुल के आवास का दौरा करने वाले दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के बारे में अनुचित और अजीब प्रश्नावली बना रखी थी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसी मामले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया था।
उधर, पुलिसकर्मियों के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर पहुंचने को कांग्रेस द्वारा ‘जासूसी’ करार दिए जाने को ‘कुत्सित’ बताते हुए भाजपा ने कहा कि विपक्षी दल के पास मुद्दे नहीं हैं और वह गैर मुद्दों को उठा रहा है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि यह कांग्रेस का बिल्कुल कुत्सित आरोप है और किसी की कोई जासूसी नहीं हो रही।
जब कांग्रेस के लोगों को ही नहीं मालूम है कि राहुल कहां हैं तो ऐसे में हम कैसे जासूसी करेंगे। यह कोई मुद्दा नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि यह सामान्य पुलिस प्रक्रिया है जिस पर वह जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया कर रही है।
राहुल गांधी की कथित जासूसी मामले में बस्सी संसद में तलब
आपके विचार
पाठको की राय