भोपाल।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में निर्मित जल-कुण्ड में भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री आवास परिसर के छह नम्बर गेट के निकट निर्मित जल-कुण्ड तक लघु चल समारोह में श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह एवं पुत्र कुणाल सिंह तथा निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा स्टाफ शामिल हुए।
मुख्यमंत्री निवास में बैंड दल और भजन मंडली ने श्रद्धा, भक्ति-भाव और उल्लास से भगवान गणपति के भजन प्रस्तुत किए। "गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ......." और अन्य भगवान गणेश स्तुति गीतों के साथ चल समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान निकट परिजन सहित सम्मिलित हुए। भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ श्रीगणेश प्रतिमा विसृजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।