नई दिल्ली । पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि  पंजाब में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे। उन्होंने एक समाचार समाचार  चैनल को बताया कि पार्टी में राय बनी है कि दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे, कौन दो उप-मुख्यमंत्री होंगे, यह अभी तय नहीं किया गया है। रावत ने कहा कि पहले सोमवार को सुबह 11 बजे चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे फिर कैबिनेट मंत्री तय होंगे।  हरीश रावत ने बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर नवजोत सिंह सिद्धू सहित सभी सहमत हैं। उन्होंने कहा कि मैं अमरिंदर सिंह से मिलने जाऊंगा , कैप्टन अमरिंदर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उनको साथ लेकर चलेंगे।  रावत ने कहा कि सुखजिंदर रंधावा का नाम कहीं फाइनल नहीं था, मीडिया ने उनका नाम चलाया। कांग्रेस की ओर से अमरिंदर सिंह की जगह नए मुख्यमंत्री के अलावा दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी। हालांकि सूत्रों ने कहा था कि डिप्टी के नाम इस बात पर निर्भर करेंगे कि शीर्ष पद के लिए किसे मंजूरी मिलती है। बताया जाता है कि रंधावा के नाम पर कुछ विधायक सहमत नहीं थे और कांग्रेस आलाकमान ऐसा नेता चाहता था जिसको पार्टी में अधिकतम आंतरिक समर्थन हासिल हो। जब रंधावा के नाम पर पूर्ण सहमति नहीं बनी तो पार्टी हाईकमान ने चन्नी का नाम आगे बढ़ा दिया।    
चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला होने के बाद, इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वे पार्टी हाईकमान के फैसले को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया।