न्यूजीलैंड : का 34 सदस्यीय दल शनिवार रात को पाकिस्तान से दुबई पहुंच गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुक्रवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया था। शनिवार को न्यूजीलैंड टीम तका दल एक चार्टर्ड फ्लाइट से दुबई के लिए रवाना हुआ था। घर लौटने ,से पहले न्यूजीलैंड का दल यहां 24 घंटे आइसोलेशन में रहेगा। न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी। वह 18 साल बाद सीरीज खेलने पाकिस्तान आयी थी। टीम को इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया,' 34 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का दल अब दुबई के अपने होटल में आ गया है और 24 घंटे सेल्फ आइसोलेशन में रहेगा। 34 में से 24 सदस्य अगले हफ्ते न्यूजीलैंड वापस लौट आएंगे। क्योंकि न्यूजीलैंड में फ्लाइट और मैनेज्ड आइसोलेशन और क्वारंटाइन के लिए कमरे उपलब्ध हैं। बाकी दल के सदस्य यूएई में रहेंगे जो आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टी-20 टीम के साथ जुड़ेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जाना है। इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है।