मुंबई :रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ आज आईपीएल 2021 का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। दोनों ही टीमों ने भारत में हुए पहले फेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के प्वॉइंट टेबल में टॉप चार टीमों में जगह बनाई है। इन दोनों टीमों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर भी मजबूती के साथ प्लेऑफ में जगह बनाती नजर आ रही हैं। हालांकि दूसरा फेज शुरू होने से पहले कुछ ऐसी भी टीमें हैं, जिनके प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस बेहद कम नजर आ रहे हैं। आइए इन पर नजर डालते हैं

आईपीएल 2021 के पहले फेज में ज्यादातर डेविड वॉर्नर की अगुवाई में खेली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आगे का सफर आसान नहीं है। हैदराबाद इस समय सात में से छह मैच हारकर मात्र दो प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर चल रहा है। उसके अब ग्रुप स्टेज में सात मुकाबले बाकी हैं और उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कम से कम छह मैच जीतने होंगे। यही नहीं नए कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम को बड़े अंतर के साथ भी कई मुकाबले जीतने होंगे क्योंकि उनका नेट रन रेट भी बहुत खराब है।