हिसार: हरियाणा में लड़कियां कितनी सुरक्षित ये कहने की बात नहीं हैं। हरियाणा में बेटियों के साथ छेड़छाड़ के मामले अब तो आम हो गए हैं। भले ही सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। रोहतक मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था चाहे इस केस ने कुच और रूप ले लिया हो लेकिन हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा काफी गंभीर है।
गत शनिवार को हिसार में चलती बस में एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना सुबह की ही है, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया है। छात्रा सुबह ट्यूशन पढ़कर टोहाना रूट की बस में घर जाने के लिए बैठी। उसके पीछे आकर उसके ही गांव धिकताना का एक युवक बैठ गया और छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा इसका बार-बार विरोध करती रही। जब बस तलवंडी राणा के पास पहुंची तो छात्रा ने अपनी सीट से उठकर युवक का विरोध किया और जोर-जोर से रोने लगी।
चालक व परिचालक तथा बस में बैठी अन्य सवारियों को जब छात्रा के साथ वारदात का पता चला तो उन्होंने युवक की धुनाई कर डाली और सदर पुलिस को बुलाकर युवक को उनके हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन भी थाने पहुंचे। वहीं युवक ने गलती कबूल की और कहा कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा।
वहीं हिसार सदर थाना प्रभारी ने कहा कि छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत देने आई लेकिन परिजनों ने इससे इंकार कर दिया और मामला माफी मांगने के बाद सुलझ गया।
हरियाणा फिर शर्मसार चलती बस में फिर हुई लड़की से छेड़छाड़
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय