ओडिशा : पांच हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण हो गया है. बताया जा रहा है कि मोबाइल प्रक्षेपण प्रणाली से रॉकेट को प्रक्षेपित किया गया.

संयोग से, अग्नि सीरीज की मिसाइल विकसित करने के लिए ‘अग्नि मैन’ कहे जाने वाले डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) चीफ अविनाश चंद्र भी इसी दिन पदमुक्त हो रहे हैं, क्योंकि सरकार ने डीआरडीओ चीफ के तौर पर उनका अनुबंध खत्म कर दिया है.

सूत्रों की माने तो, मोबाइल प्रक्षेपण प्रणाली से रॉकेट को प्रक्षेपित किया गया. ओडिशा तट के पास व्हीलर द्वीप पर मिशन से पहले काफी तैयारी की गई थी. डीआरडीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था, ‘उनका (अविनाश चंद्र) अनुबंध खत्म करने के सरकार के फैसले के बहुत पहले ही प्रक्षेपण की संभावित तारीख के बारे में फैसला कर लिया गया था. प्रक्षेपण के लिए तीन तारीखें तय की गई थी और यह 31 जनवरी को होने की संभावना है.’ सूत्रों ने बताया कि मिसाइल के प्रक्षेपण से रक्षा बलों को बहुत बढ़ावा मिलेगा.