नई दिल्ली। "मेक इन इंडिया" कैम्पेन के बाद अब मोदी सरकार ने रीड इंडिया कैम्पेन को शुरू करने की तैयारी कर ली है। गुरूवार को आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार अब "रीड इंडिया" कैम्पेन की शुरूआत करने वाली है। सूत्रों की माने तो सरकार इस कैम्पेन की शुरूआत 14 फरवरी से कर सकती है। इस कैम्पेन के तहत पूरे देश में लाइब्रेरी खोली जाएंगी। ताकि लोगों को आसानी से किताबें पढ़ने को मिल जाएं। संभावना जताई जा रही हैं कि जिन गावों को सांसदों द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया गया है, उनमें भी स्टडी सेंटर खोले जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को मानव संसाधन मंत्रालय के नेतृत्व में शुरू किया जाएगा। हालांकि, अभी तय नहीं हुआ है कि इसके लिए फं ड कहां से आएगा।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पहले भी इस तरह की कई योजनाओं की शुरूआत की है। इनमें सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन और गुड गवर्नेंस डे जैसी योजनाएं शामिल हैं। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पीएम मोदी ने सभी सांसदों से अपील की थी कि वे एक गांव को गोदलेकर साल 2016 तक उसे विकसित करें और अन्य दो गांवों का साल 2019 तक विकास करना है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत देश के सभी परिवारों का बैंक अकाउंट खोला गया और उन्हें बीमा और पेंशन जैसी सुविधाएं दी गईं। स्वस्छ भारत अभियान में देश के लोगों से अपने क्षेत्र को साफ रखने की अपील की। इस कैम्पेन का उद्देश्य साल 2019 तक पूरे देश को साफ करना है।
\"मेक इन इंडिया\" के बाद अब \"रीड इंडिया\" कैम्पेन शुरू करने की तैयारी में सरकार
आपके विचार
पाठको की राय