नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का आज अंतिम दिन है। इसके तहत विजय चौक पर हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत रूप ‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी खुद उपस्थित हैं।

‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम के शुरूआत होने के साथ ही चार दिनों से चल रहे इस समारोह का समापन हो जाएगा। इस मौके पर सेना के विभिन्न बैंड अपने धुनों से सभी फौजों को विदाई देने की परंपरागत प्रक्रिया निभाते हैं। गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर अपने करतब से देशवासियों का दिल जीत चुके सेना के जवानों ने मंगलवार को बीटिंग रिट्रीट का रिहर्सल किया था।

इस मौके पर राष्ट्रपति के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रामविलास पासवान के साथ कई बड़े नेता विजय चौक पर उपस्थित हैं।