मुंबई : विदेशी बाजारों में नरमी के बीच उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 58 अंक की गिरावट के साथ खुला। रीयल्टी, वाहन, धातु, बैंकिंग, पूंजीगत सामान और तेल व गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 58.56 अंक नीचे 29,512.48 अंक पर खुला। पिछले आठ सत्रों में सेंसेक्स में 2,224.22 अंक का उछाल दर्ज किया गया था। कल सेंसेक्स 29,571.04 अंक की रिकार्ड उंचाई पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.10 अंक नीचे 8,904.40 अंक पर खुला।