मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इस साल भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ को भारत रत्न देने की वकालत की थी।

बिग बी ने बेहद विनम्रता के साथ ममता के सुझाव को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने अपनी बात सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कही। अमिताभ ने ट्वीट किया, 'ममता दी...मैं इस सम्मान के लायक नहीं हूं। देश ने मुझे जो दिया है, उससे मैं अभिभूत और सम्मानित महसूस करता हूं।'

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया था कि बिग बी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, 'अमिताभ बच्चन अपने आजीवन में एक दिग्गज हैं। पद्म विभूषण काफी नहीं है। उनके जैसे महान व्यक्ति को भारत रत्न मिलना चाहिए।'

अमिताभ के अलावा इस साल दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को भी पद्म विभूूषण का ऐलान किया गया है।