उदयुपर-राजसमंद जिले की बॉर्डर पर गुरुवार देर रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। कार सवार दंपती सहित एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी से अनुसार हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते दोनों और का यातायात एक ही लेन से चल रहा था। नाथद्वारा से उदयपुर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया था। इस दौरान उदयपुर की तरफ से आ रहे 2 ट्रक, 2 कार और 1 बाइक नाथद्वारा की ओर से जा रहे डंपर व कार से भिड़ गए। हादसे में कुल 7 वाहनों की भिड़ंत हुई। पुलिस ने बताया कि उपली ओडन निवासी अंबाबाई 55 पत्नी गणेशलाल कुम्हार, कांकरोली शिव कॉलोनी निवासी नोजी बाई 60 गाडरी पत्नी मांगीलाल गाडरी और मांगीलाल गाडरी 61 पुत्र कजोड गायरी की सड़क हादसे में मौत हो गई।