मुंबई| लीडिंग म्यूचुअल फंड हाउस HDFC म्यूचुअल फंड ने अपनी तरह का पहला इंटरनेशनल फंड लॉन्च किया है। इसे HDFC डेवलप्ड वर्ल्ड इंडेक्सेस फंड ऑफ फंड्स का नाम दिया गया है। यह फंड 17 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा। इसमें कम से कम 5 हजार रुपए से निवेश किया जा सकता है।
4.37 लाख करोड़ रुपए है AUM
HDFC म्यूचुअल फंड ने बताया कि कंपनी 4.37 लाख करोड़ रुपए की संपत्तियों को मैनेज करती है। यानी इसका असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4.37 लाख करोड़ रुपए है। यह नया फंड 5 क्षेत्रों के 23 विकसित बाजारों में निवेश करेगा। इसमें 1500 से ज्यादा कंपोनेंट और 14 करेंसी में निवेश करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही पूरी दुनिया की 56% GDP और 54% मार्केट कैप में भी इस एक फंड के जरिए निवेश कर सकते हैं।
टॉप 40 कंपनियों में होता है निवेश
MSCI इंडेक्स दुनिया की टॉप 50 इनोवेटिव कंपनियों में से 40 कंपनियों में निवेश करता है। यह सभी कंपनियां तेजी से विकास करने वाली होती हैं। इसमें आईटी, फाइनेंशियल और हेल्थ केयर जैसे सेक्टर शामिल होते हैं। MSCI इंडेक्स में निफ्टी 50 की तुलना में कम उतार-चढ़ाव होता है। कंपनी के MD एवं CEO नवनीत मुनोत ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला फंड है, जिसे लॉन्च किया गया है।