दुबई ।  दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स आईपीएल के दूसरे चरण में धमाका करने के लिए तैयार हैं। पिछले दिनों भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा था कि डिविलियर्स काफी समय से खेल से दूर हैं, ऐसे में उनके लिए लय हासिल करना आसान नहीं होगा। वहीं अब डिविलियर्स ने अपने प्रदर्शन से बताया है कि बल्ला हाथ में आने के बाद वह दबाव में नहीं आते हैं। अभ्‍यास मैच में उन्‍होंने दिखा दिया कि उन्‍हें गेंदबाजों की पिटाई करने के लिए बहुत ज्‍यादा अभ्‍यास की जरूरत नहीं है। अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पहले अभ्‍यास में उन्‍होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर ही शतक लगा दिया। उनके इस प्रदर्शन से विरोध गेंदबाजों पर भी दबाव आया है। 
डिविलियर्स करीब 4 महीने के लंबे ब्रेक के बाद मैच खेल रहे थे। अभ्‍यास मैच में एक समय वह 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्‍होंने अपना पुराना अंदाजा दिखाया और 46 गेंदों में 104 रन बना दिये। अपनी इस तूफानी पारी में उन्‍होंने 60 रन तो सिर्फ 10 छक्‍के लगाकर ही बना दिए। इसके साथ ही उन्‍होंने 7 चौके भी लगाये।