इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नवाज शरीफ की सरकार के खिलाफ 'मार्च' निकाल रही विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ [पीटीआइ] के प्रमुख इमरान खान ने शनिवार को कहा कि जब तक प्रधानमंत्री शरीफ इस्तीफा नहीं देंगे तब तक वह वह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठेंगे।

पाकिस्तान में पिछले वर्ष हुए आम चुनाव में कथित धांधली के विरोध में सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने लाहौर से राजधानी इस्लामाबाद के लिए विरोध मार्च शुरू किया था। प्रदर्शनकारी दो समूहों में इस्लामाबाद की ओर बढ़े। एक समूह का नेतृत्व तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान और दूसरे समूह का नेतृत्व धार्मिक नेता ताहिर-उल-कादरी कर रहे हैं। इमरान खान चाहते हैं कि सरकार इस्तीफा दे और देश में नया चुनाव कराया जाए। इमरान ने अपने आजादी मार्च की शुरुआत लाहौर के जमन पार्क से की। जबकि कादरी ने इंकलाब मार्च लाहौर के ही मॉडल टाउन से निकाला था।

गौरतलब है कि इससे पहले इमरान के काफिले पर शुक्रवार को गोलियां चलाई गई। गुजरांवाला के नजदीक वजीराबाद में इमरान की गाड़ी को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में पूर्व क्रिकेटर को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि उनकी पार्टी के आठ कार्यकत्र्ता घायल हो गए। इमरान ने इसके लिए नवाज शरीफ सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई। उधर, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री ने कहा कि इमरान खान के काफिले पर हमले की जांच कराई जाएगी।