मुंबई| शेयर बाजार की लगातार तेजी ने मार्केट कैप के मामले में भारतीय बाजार को छठें नंबर पर ला दिया है। अब भारत दुनिया के बाजारों के मार्केट कैप की तुलना में छठें स्थान पर है। इसने गुरुवार को फ्रांस को पीछे छोड़ दिया।
भारत का मार्केट कैप 260.80 लाख करोड़ रुपए
भारत का मार्केट कैप 260.80 लाख करोड़ रुपए है। डॉलर टर्म में यह 3.54 ट्रिलियन डॉलर है। एक ट्रिलियन डॉलर मतलब 73.19 लाख करोड़ रुपए। फ्रांस के बाजार का मार्केट कैप 3.39 ट्रिलियन डॉलर है। दुनिया के टॉप बाजारों में अमेरिकी बाजार पहले नंबर पर है। इसका मार्केट कैप 50.99 ट्रिलियन डॉलर है। जबकि चीन का बाजार 12.41 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है।
दुनिया में सबसे ज्यादा रिटर्न भारतीय बाजार ने दिया
रिटर्न की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा रिटर्न भारतीय बाजार ने दिया है। सेंसेक्स ने इस साल में 12.46% का रिटर्न दिया है। जबकि जापान के बाजार ने 11.14, फिलीपिंस के बाजार ने 11.14, चीन के बाजार ने 6.17 और अमेरिका के बाजार ने 3.33% का रिटर्न निवेशकों को दिया है। हालांकि सबसे महंगे बाजारों में भारत का बाजार दूसरे नंबर पर है। अमेरिका का बाजार एक वर्ष के फारवर्ड PE के आधार पर 33 के PR पर कारोबार कर रहा है। जबकि भारत का बाजार 25.53 के PE पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार 18.2, चीन का बाजार 12.2 के PE पर कारोबार कर रहा है।PE का मतलब प्राइस टु अर्निंग से है। यानी कि हम किसी कंपनी के शेयर के एक रुपए की कमाई पर कितना पैसा दे रहे हैं। भारत के मामले में 25.53 का PE का मतलब हम एक रुपए की कमाई पर 25.53 रुपए के वैल्यूएशन पर निवेश कर रहे हैं। सीधे तौर पर जितना कम PE होता है, बाजार उतना सस्ता होता है।