दुबई । इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबलों के लिए करन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं। सैम आईपीएल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में हैं पर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में उनका खेलना तय नहीं है। यूएई में इंग्लैंड से आने वाले लोगों को छह दिन के कड़े पृथकवास से गुजरना पड़ता है, ऐसे में सैम को छह दिनों तक अलग-थलग रहना होगा। इस प्रकार 19 सितंबर को मुम्बई के खिलाफ होने वाले पहले मैच में वह शायद ही खेल पायें। सैम को 20 सितंबर तक पृथकवास में रहना होगा। इसके बाद कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट्स नेगेटिव आने के बाद ही वह सीएसके के साथी खिलाड़ियों से जुड़ें सकेंगे। सीएसके के फाफ डु प्लेसी भी फिट नहीं हुए हैं, ऐसे में अब सैम का बाहर रहना टीम की परेशानी बढ़ा सकता है। सैम 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं। अभी तक कुल 30 आईपीएल मैचों में सैम ने 333 रन बनाने के साथ ही 33 विकेट भी लिए हैं। सैम 2019 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) टीम का हिस्सा थे। इसके बाद 2020 आईपीएल के लिए हुई नीलामी में सीएसके ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
सीएसके के ऑलराउंडर सैम शायद ही खेल पायें पहला मैच
आपके विचार
पाठको की राय