बिलासपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने सीपत तहसील में घटित घटना को संज्ञान में लिया इस मामले में सीपत तहसीलदार तुलसी राठौर के द्वारा किया गया बर्ताव मानवीय एवं शासन के नियमों के विपरीत है ,इस संबंध में आज प्रार्थना सभा भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया की सीपत तहसील में पदस्थ श्री श्रीमती तुलसी राठौर तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं इनके कार्य व्यवहार शासन के द्वारा निर्धारित नियमों के विपरीत है कर्मचारियों से दबाव पूर्वक कार्य कराना एवं कार्यालय में प्रशासनिक आतंकवाद मचा कर रखना इन की प्रवृत्ति है, यह खुलेआम सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करते हुए शासन प्रशासन की छवि धूमिल कर रही है संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने आगे बताया की उनकी कार्यशैली के विषय में संघ के पास बहुत सी शिकायतें प्राप्त हुई है वर्तमान में जो घटना घटित हुई उसके संबंध में कुछ तथ्य संघ के संज्ञान में आए हैके ,दिनांक 4 सितंबर 2021 को सीपत तहसील कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ श्री भरत लाल सूर्यवंशी को अपने चेंबर में बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी ,फटकार से निराश लिपिक अपने घर चले गए एवं उनके मन में भय एवं सदमा लग गया उसी दिन रात्रि 11:00 बजे हार्ट अटैक से उनके आकस्मिक मृत्यु हो गई ,समाचार पत्रों में प्रमुखता से इसे प्रकाशित किया गया ,अपने अधीनस्थ कर्मचारी बीपी मिश्रा सहायक ग्रेड 2 भी उनके फटकार लगाने से उस समय मौजूद थे उसे भी दबाव में लाने के लिए उनके ऊपर धारा 384 के तहत ?100000 की मांग कर रहा है करके झूठा एफ आई आर दर्ज करा दिया गया 384 की धारा गैर जमानती होने का भय से लिपिक न्याय पाने दर-दर भटक रहा है ,बीपी मिश्रा की उम्र 58 वर्ष के करीब है शासकीय सेवा करते हुए लगभग 3 दशक से अधिक समय व्यतीत हो चुका है उनकी अवस्था स्थिति ठीक नहीं है अप्रिय घटना की स्थिति में निर्मित हो सकती है कार्यालय में नियमों के विपरीत कार्य हेतु कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एक वकील के माध्यम से कार्य करने हेतु संघ को जानकारी प्राप्त हुई है जिसका खुलासा विभागीय जांच से होगा श्री तिवारी ने आगे बताया कि बिंदु उपरोक्त बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए लोक अधिकारी का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत जान पड़ता है अत: संघ की मांग है कि श्रीमती तुलसी राठौर तहसीलदार को तत्काल सीपत से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए स्वर्गीय भरत लाल सूर्यवंशी सहायक ग्रेड 2 को फटकार एवं आकस्मिक मृत्यु की जांच न्यायिक जांच दल बनाकर किया जाए संबंधित दोषी अधिकारी कर्मचारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए श्री बी पी मिश्रा सहायक ग्रेड 2 के ऊपर आरोपित एक लाख की मांग एवं फर्जी तरीके से की गई द्घ.द्ब.ह्म्. को तत्काल निरस्त किया जाए ,श्रीमती तुलसीदास तहसीलदार के द्वारा पद अवधि में सितंबर 2021 तक राजस्व मामलों के लिए गए निर्णय भरत लाल सूर्यवंशी एवं तहसील के उक्त मामले में द्घ.द्ब.ह्म्. की विस्तृत विभागीय जांच की जाए संघ लोक हित में कार्यालय स्वच्छ छवि एवं शासन प्रशासन के प्रति आम जनों के साथ कार्यों का विश्वास बना रहे इस हेतु तुलसी राठौर और उनके इस कृत्य में सहभागी हों पर कड़ी कार्रवाई की जाए उक्त बिंदुओं पर शासन को संज्ञान में लाने कल दिनांक 15 2021 को जिले भर के लिपिक पीडि़त के समर्थन में न्याय रैली निकालकर मुख्यमंत्री राजस्व मंत्री आयुक्त बिलासपुर संभाग कलेक्टर बिलासपुर संभाग एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संभाग के नाम ज्ञापन सौंपेंगे संघ की चेतावनी है कि प्रताडि़त प्रताडि़त करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई ना की जाने की दशा में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
सीपत तहसीलदार तुलसी राठौर पर तत्काल कार्रवाई करें प्रशासन -रोहित तिवारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय