बिलासपुर । आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा छत्तीसगढ़ के तत्वधान में आयोजित लोरमी रानीगांव स्थित श्री हरि शोभा वाटिका में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण में आज पुर्व विधायक महामंडलेश्वर राजेश्री महंत डॉ. स्वामी राम सुंदर दास महाराज दूधाधारी मठ रायपुर अध्यक्ष राज्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त उपस्थित हुए ।
उपरोक्त कार्यक्रम में बाल योगी बाल ब्रह्मचारी संत श्री राम शिरोमणि दास जी महाराज के मार्गदर्शन में आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा का जिला मुंगेली, लोरमी, पथरिया का संगठन विस्तार किया गया जिसमें राजेश्री डॉ राम सुंदर जी महंत द्वारा सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र व आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमें ब्राह्मण महासभा मुंगेली के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी को मनोनीत किया गया और सचिव मुकुल तिवारी,रवि शुक्ला मीडिया प्रभारी,रोहित शुक्ला(मुंगेली)संगठन महामंत्री, संतोष शर्मा महामंत्री,मनोज पाण्डेय,(पथरिया) महामंत्री राजकुमार मिश्रा,उपाध्यक्ष, प्रवीण पाण्डेय उपाध्यक्ष सार्थक पाण्डेय सह सचिव,अवधेश शुक्ला संरक्षक (मुंगेली), चंद्रकांत दुबे संरक्षक(लोरमी ) ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी धनंजय दुबे,ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली आयुष शुक्ला को बनाया गया ।
अपने उद्बोधन में राजेश्री ने संगठन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए महासभा के मनोनीत टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि मैं आप सभी के कार्यप्रणाली से परिचित हूं जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी के अगुआई में आप सभी जुटकर समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करेंगे तथा संगठन का जमीनी स्तर पर विस्तार करेंगे।
उक्त अवसर पर पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी,राजेंद्र तिवारी,संतोष शर्मा,मुकुल तिवारी,धनंजय दूबे,श्रेय त्रिपाठी,प्रबल शुक्ला,जयेंद्र पाठक,अज्जू पाठक,गौरव पांडेय विप्र समाज के अतिरिक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैंस,प्रभारी लोरमी आत्मासिंह क्षत्रिय,मायारानी सिंह,लतारानी वैष्णव,खुशबू आदित्य वैष्णव, प्रकाश वैष्णव,मनमोहन दास,महेश केशरवानी, मनोज केशरवानी एवं शहर के गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ों की संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु जन उपस्थित रहे ।
ब्राह्मण हित में सदैव कार्य करते हुए समाज के गौरव को बनाएं रखूंगा: राकेश तिवारी
आपके विचार
पाठको की राय