नई दिल्ली : दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. किरण बेदी ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह लोकपाल आंदोलन के दौरान बीजेपी पर कतई सॉफ्ट नहीं थीं. केजरीवाल ने किरण पर बीजेपी को लेकर सॉफ्ट होने का आरोप लगाया था. किरण बेदी ने सवाल किया है कि अगर वह बीजेपी पर नर्म थीं तो केजरीवाल ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश क्यों की थी? उन्होंने कहा कि अगर वह सिर्फ दूसरे लोगों की टिप्पणियों पर टिप्पणी ही करती रहेंगी तो काम कब करेंगी. साथ ही किरण बेदी ने कहा कि वह किसी पर गुस्सा नहीं हैं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के चुनावी दंगल में किरण बेदी के आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया. 'आप' लगातार किरण बेदी पर निशाना साध रही है. वहीं एक दिन पहले (मंगलवार) ही किरण बेदी ने उनकी इजाजत के बिना उनका फोटो पोस्टर पर छापने के लिए आप को कानूनी नोटिस भेजा है. ऑटो रिक्शा में चिपके पोस्टरों पर आप ने पोस्टर के एक छोर पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का फोटो छपा है. फोटो के ठीक नीचे 'ईमानदार' लिखा है. वहीं दूसरे छोर पर बेदी का फोटो है जिसके नीचे 'अवसरवादी' लिखा है

नोटिस में कहा गया है कि आप ने बिना पूछे किरण बेदी की फोटो का इस्तेमाल पोस्टर में किया और इन पोस्टरों को दिल्ली में ऑटो के पीछे लगाया, इनको तुरंत हटाया जाए, वर्ना कानूनी कार्रवाई होगी. किरण ने आप को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

इस बीच चुनाव आयोग ने भी केजरीवाल की ओर से बार-बार की जा रही उस टिप्पणी को गंभीरता से लिया है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि अगर बीजेपी और कांग्रेस पैसे दे तो वे ले लें लेकिन वोट आप को दें.