श्रीनगर। वीरता पदक पाने वाले कमांडिंग अफसर कर्नल एनम एन राय और एक हेड कांस्टेबल को आज श्रद्धांजलि दी गई। श्रीनगर के आर्मी केंटोनमेंट एरिया बदामीबाग में दोनों को श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में मुठभेड़ के दौरान सेना के कर्नल एमएन राय और जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल संजीव सिंह शहीद हो गए थे।
मुठभेड़ में सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आंतकियों को भी मार गिराया था। शहीद कर्नल एमएन राय 42 राष्ट्रीय राइफल्स के सीओ थे। कर्नल राय को एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से नवाजा गया था। आतंकियों के कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं।
बता दें कि त्राल इलाके में सेना को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ 42 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रही थी।
वीरता पुरस्कार के अगले दिन हुए शहीद, दी श्रद्धाजंलि
आपके विचार
पाठको की राय