मुंबई : बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' के लिए मिल रही तारीफों से बेहद खुश हैं. अरबाज खान द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी. अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोनम ने कहा 'हे ईश्वर फिल्म को मिली प्रतिक्रियाओं और समीक्षा देखकर मैं भावविभोर हो गई हूं और यह मेरा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में सोनम ने एक ठग दुल्हन का किरदार निभाया है जो कि पहले लडकों को अपने प्रेम जाल में फंसाती है फिर शादी की रात दूल्हे और उसके घारवालों को लूटकर फरार हो जाती है. अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनम कपूर के अलावा राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरूण शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.
\'डॉली की डोली\' की समीक्षा सुन भावविभोर हुईं सोनम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय