मुंबई: फिल्म अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू रविवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए। इस फिल्मी जोड़े की शादी मुंबई के खार स्थित उनके आवास पर रजिस्ट्रार और परिजनों की मौजूदगी में हुई। सोहा के भाई अभिनेता सैफ अली खान, भाभी करीना कपूर और मां शर्मिला टैगोर विवाह के साक्षी बने।
इससे पूर्व सोहा का मेहंदी कार्यक्रम शुक्रवार को दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले आराम फरमाती सोहा की तस्वीर भी साझा की। सोहा का कहना है कि मजबूत वैवाहिक रिश्ते के लिए प्रतिबद्धता, समझदारी और धैर्य जरूरी है। सोहा और कुणाल ने पिछले साल पेरिस में सगाई की थी।
सोहा अली खान और कुणाल खेमू वैवाहिक बंधन में बंधे
आपके विचार
पाठको की राय