प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्री-कैम्प की आज से शुरुआत हो गई। पहले दिन जयपुर नगर निगम और जेडीए ने अपने-अपने ऑफिसों में कैंप लगाकर लोगों से आवेदन मांगे। नगर निगम जयपुर में लगे शिविरों में तो कर्मचारी अधिकारी पूरे दिन मक्खियां उड़ाते नजर आए। यहां कुछ लोग लोग आवेदन करने पहुंचे, लेकिन डॉक्यूमेंट पूरे नहीं होने के कारण वापस लौट गए। वहीं, कुछ लोग केवल जानकारी लेने पहुंचे। इसी तरह जयपुर जेडीए में तो कैंप लगाने के बजाए सामान्य दिनों की तरह ही आवेदन लिए गए।
यहां लोग ये सोचकर आए कि कैंप में हाथों-हाथ आवेदन पत्र भरकर जमा करवा देंगे, लेकिन जेडीए कर्मचारियों ने लोगों को यह कहकर वापस लौटा दिया कि पहले ऑनलाइन आवेदन करें उसके बाद सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर यहां आए।
जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन में तो अधिकारी पूरे दिन खाली बैठे रहे और लोगों के आवेदन का इंतजार करते रहे। कुछ लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन जानकारी लेकर चले गए। कई लोग डॉक्यूमेंट लेकर आए, लेकिन पूरे नहीं होने के कारण आवेदन पत्र लेकर वापस लौट गए। जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज में आज करीब 24 वार्डो के कैंप लगाए गए है। इन कैंप में कच्ची बस्ती, स्टेट ग्रांट धारा 69-ए के पट्टे, जेडीए से नगर निगम ट्रांसफर हुई कॉलोनियों में शेष रहे पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, अनरजिस्टर्ड पट्टे की वेलेडिटी बढ़ाने समेत अन्य कार्यों से जुड़े आवेदन लिए जाएंगे।