सिनसिनाटी : मारिया शारापोवा ने फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले की तरह सिमोना हालेप की उम्मीदों को तोड़ते हुए 3-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करके सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन शारापोवा का अगला मुकाबला अन्ना इवानोविच से होगा। सर्बिया की इस नौंवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने उक्रेन की किशोरी इलिना स्वितोलिना को 6-2, 6-3 से करारी शिकस्त दी।
पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा ने इवानोविच के खिलाफ 11 मुकाबलों में से आठ में जीत दर्ज की है। इवानोविच ने हालांकि मई में इन दोनों के बीच रोम में हुए आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की थी। शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने येलेना यांकोविच को आसानी से 6-1, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। उनका सामना पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कारोलिन वोजनियाकी से होगा जिन्होंने पोलैंड की चौथी वरीय एग्निस्का रादवांस्का को 6-4, 7-5 से पराजित किया।
शारापोवा की हालेप पर संघर्षपूर्ण जीत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय