सिनसिनाटी : रोजर फेडरर ने दूसरे सेट में पिछड़ने के बावजूद धैर्य नहीं खोया और एंडी मर्रे को 6-3, 7-5 से हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी। स्विटजरलैंड का यह 33 वर्षीय खिलाड़ी और यहां पांच बार का चैंपियन सेमीफाइनल में कनाडा के पांचवीं वरीय मिलोस राओनिक से भिड़ेगा, जिन्होंने इटली के फैबियो फोगनिनी को 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी।
दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर दूसरे सेट में एक समय 4-1 से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने 93 मिनट में जीत दर्ज की। फेडरर अपने करियर के 80वें खिताब की कवायद में लगे हैं। इस साल विंबलडन के फाइनल में पहुंचे इस स्टार खिलाड़ी ने बाद में कहा, मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। मैं वहां अधिक आक्रामक होकर खेला। मैंने बेसलाइन से अच्छा प्रभाव छोड़ा। फेडरर का राओनिक पर 5-0 का रिकार्ड है। इन दोनों के बीच आखिरी मुकाबला विंबलडन में हुआ था।
फ्रांस के जुलियन बेनातू ने आखिरी 15 में से 12 गेम जीतकर आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन स्टैन वावरिंका को 1-6, 6-1, 6-2 से हराया। वह अपने करियर में पहली बार मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। बेनातू सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी डेविड फेरर से भिड़ेंगे जिन्होंने हमवतन टोमी रोबरेडो को 6-4, 3-6, 6-3 से पराजित किया। रोबरेडो ने इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को हराया था।
मर्रे को हराकर सेमीफाइनल में फेडरर
आपके विचार
पाठको की राय