यस बैंक और जी एंटरटेनमेंट के शेयर्स में आज भारी तेजी देखने को मिल रही है। यस बैंक का शेयर 10% बढ़कर कारोबार कर रहा है। जबकि जी एंटरटेनमेंट का शेयर 22% ऊपर कारोबार कर रहा है।

6 महीने में 49% तक गिरा यस बैंक का शेयर
यस बैंक का शेयर पिछले 6 महीने में 49% तक गिर गया है। सोमवार तक यह शेयर अपने फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) से भी नीचे कारोबार कर रहा था। इसका FPO 12 रुपए प्रति शेयर पर आया था। हालांकि आज यह शेयर 10% ऊपर 12.87 रुपए पर पहुंच गया। शेयर में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। एक साल में इसका ऊपरी लेवल 20 रुपए का था। जबकि दिसंबर 2020 में यह 10.51 रुपए के निचले लेवल पर था।

यस बैंक की ARC बनाने की योजना
यस बैंक असेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) बनाने और अपनी स्ट्रेस्ड संपत्तियों को ट्रांसफर करने की योजना बना रहा है। इस ट्रांसफर से उसे प्रोविजनिंग के लिए कम पैसा रखना होगा। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि इस योजना से यस बैंक का बुरा फंसा कर्ज यानी NPA 6% से कम हो जाएगा।