देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO दिसंबर के अंत तक आ जाएगा। अगर इसमें देरी हुई भी को जनवरी की शुरुआत में इसे लाया जा सकता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की चेतावनी के बाद ऐसा हो रहा है। इसके लिए LIC ने IPO लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
किसी भी तरह से IPO दिसंबर तक लाने की योजना
सूत्रों के मुताबिक, सरकार किसी भी तरह से LIC के IPO को दिसंबर तक लाना चाहती है। इसके लिए LIC को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। यही कारण है कि LIC ने इस मामले में तेजी लानी शुरू कर दी है। इसके पहले चरण में पिछले हफ्ते 10 मर्चेंट बैंकर्स को फाइनल किया गया था। इसमें देशी और विदेशी दोनों मर्चेंट बैंकर्स हैं।