मुंबई : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है. फिल्म के लिए वे इनदिनों तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख रही हैं. फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का जोनमाने निर्देशक संजय लीला भंसाली कर रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण मराठा पेशवा बाजीराव की प्रेमिका मस्तानी के किरदार में नजर आयेंगी. वहीं पेशवा बाजीराव का किरदार रणवीर सिंह निभायेंगे. प्रियंका बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई की भूमिका निभाती नजर आयेंगी. इस फिल्म को लेकर दीपिका खासा उत्साहित हैं.
दीपिका का कहना है कि,' यह किरदार मेरे लिए बेहद मुश्किल है. तलवारबाजी के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. घुड़सवारी करने में बहुत मजा आ रहा है. मुझे इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. फिल्म की शूटिंग के लिए एक दिन में 12से 15 घंटे देती हूं. मेरे रोल के हिसाब से मुझे बहुत मेहनत करने की जरूरत है.'
इससे पहले भी दीपिका फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस(2013)' और 'हैप्पी न्यू ईयर(2014)'के लिए तमिल और मराठी सीखी थी. इससे पहले दीपिका फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आये थे.
\'\'बाजीराव मस्तानी\'\' के लिए तलवारबाजी सीख रही हैं डिंपल गर्ल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय