मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर चाहे इस जेनरेशन के सुपर स्टारस्टार हों, लेकिन सलमान भी किसी से कम नहीं। उनका औरा ऐसा है कि वो रणबीर जैसे स्टार को भी पीछे छोड़ सकते हैं। इस उम्र में भी वो रणबीर पर भारी पड़ गए। महज 6 ट्वीट कर के उन्होने रणबीर के 6 घंटे का खेल बिगाड़ दिया।

सलमान के महज 6 ट्वीट और रणबीर की 6 सोशल मीडिया साइट पर 6 घंटे, लेकिन फिर भी सलमान पड़े रणबीर पर भारी। दरअसल हुआ यूं कि रणबीर ने पहली बार सोशल मीडिया साइट पर अपना डेब्यू किया, जिसके लिए ना जाने कितने दिनों से भूमिका बनाई जा रही थी कि रणबीर सिर्फ 6 घंटे के लिए अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट होंगे।

उनके फैन्स में से जिसको जो भी रणबीर से पूछना है वो रणबीर से डायरेक्ली बात कर सकता है। बस ये खबर आग की तरह फैल गई। और लोग इंतजार करने लगे 22 जनवरी का कि कब रणबीर ऑन लाइन आएंगे और कब उनके फैन्स उनसे डायरेक्ट बात कर पाएंगे, लेकिन गड़बड़ ये हो गई कि 22 जनवरी को ही डॉली की डोली का प्रीमियर किया गया। और सलमान फिल्म देखकर आए और उन्होंने ट्वीट करना शुरू कर दिया।

सलमान ने पहला ट्वीट उन्होंने किया- डायलाग, स्क्रिप्ट, शब्द, सब कुछ बेहतरीत आप लोगों को बेहद पसंद आएगी। सलमान इस ट्वीट पर ‌भी उनके फैन्स ने रिएक्ट करना ही शुरू किया था किसलमान ने फटाक से नया ट्वीट दाग दिया। ‘बजरंगी भाई’ की टीम ने यहां से 35 किलोमीटर की दूरी पर एक थिएटर में जाकर ‘डॉली की डोली’ देखी और हम सबको ये फिल्म बेहद पसंद आई मा कसम।

सलमान लगातार ट्वीट किए जा रहे थे-डॉली की डोली सलमान को इतनी पसंद आई कि न उनकी तारीफ खत्म हो रही थी और ना ही उनके ट्वीट्स। सलमान का ये एक्साइटमेंट देखकर भले ही कुछ हो या ना हो, लेकिन उनके फैन्स सलमान के कहने पर ये फिल्म जरूर देखने जाएंगे।

सलमान के इन ट्वीट ने रणबीर के सोशल मीडिया के डेब्यू को डुबो दिया, जिस समय सलमान ट्वीट कर रहे थे उस समय रणबीर भी ऑन लाइन थे, लेकिन उनके फैन्स को कुछ खास हाथ नहीं लगा दरअसल ये सबकुछ मर्केटिंग स्ट्रेटजी थी एक स्मार्ट फोन को लॉन्च करने के लिए। रणबीर ऑन लाइन आए तो, लेकिन अपने फैन्स से खुल कर बात नहीं की। हांलाकि रणबीर के इस 6 घंटे के प्लान को कुछ इस तरह से प्रमोट किया कि वो पहली बार अपने फैन्स से खुल कर बात करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इतने दिनों से रणबीर के फैन्स उनका सोशल मीडिया पर आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पूरा ईवेंट ऐसा फ्लॉप रहा कि बस पूछिए ही मत। कुछ सलमान ने खराब कर दिया और कुछ मार्केटिंग वालों ने।