भोपाल| मध्यप्रदेश में भी छात्र-छात्राएं फिल्म बनाने के बारे में सीख सकेंगे। फिल्म निर्माता, निर्देशक अनुराग बसु और ड्रीम गर्ल के लेखक समेत 6 फिल्मी हस्तियां एक दिन की क्लास 15 सितंबर को लेंगे। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन को फिल्म अनुकूल बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। इसमें सिनेमा से संबंधित प्रतिभावान एवं कुशल लोगों को तैयार करने के लिए बुधवार यानी 15 सितंबर 2021 को मिंटो हॉल में एक दिवसीय शिक्षण और इंटरैक्टिव सत्र द एक्सपर्ट शॉट्स वर्कशॉप का आयोजन सुबह 11 बजे किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सिनेमा के प्रसिद्ध डायरेक्टर, एक्टर और फिल्म विशेषज्ञ प्रदेश के फिल्म सम्बंधित छात्र-छात्राओं को फिल्म मेकिंग की बारीकियों से अवगत कराने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान करेंगे।
एक दिवसीय सत्र को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक अनुराग बसु , राज शांडिल्य, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा, संचालक (एमपीएसडी) आलोक चटर्जी और शिवांकित सिंह परिहार द्वारा संबोधित किया जाएगा | कार्यक्रम में सीमित संख्या में रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं को प्रविष्ट किया जाएगा।
वर्कशॉप के दौरान छात्र फिल्म मेकिंग, सिनेमा जगत के कलाकारों के हुनर के बारे में जान सकेंगे। इसके साथ ही छात्र-छात्राएं प्रश्न भी पूछ सकेंगे। विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा सिनेमा से सम्बंधित विषयों जैसे, अभिनेता का संपूर्ण विकास कैसे होता है? अभिनय के अलावा बाकी विधाओं की जानकारी, दैनिक रियाज, शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों, स्क्रिप्ट राइटिंग, प्रोफाइल तैयार करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स एवं फिल्म जगत के अनुभव आदि विषयों पर छात्र -छात्राओं से अपना अनुभव साझा करेंगे।
फिल्म निर्देशक अनुराग बसु और ड्रीम गर्ल के लेखक समेत 6 फिल्मी हस्तियों से सीखे फिल्म बनाना
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय