अनूपगढ़| कस्बे के अनूपगढ़ रोड पर भोमपुरा के निकट सड़क हादसे में रायसिंहनगर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल की मौत हो गई। हादसा जहां हुआ वहां कुछ दूरी पर पांच अन्य लोग घायल पड़े मिले। ऐसे में पुलिस इन दोनों हादसों को प्रथम दृष्टया अलग-अलग मान रही है। उनका मानना है कि संभवत: दोनों हादसे अलग-अलग हो तथा पुलिस हैड कांस्टेबल और सड़क पर घायल पांच अन्य मोटर साइकिल सवार दो अलग-अलग वाहनों की चपेट में आए हों।

 

रायसिंहनगर थाने में तैनात हैड कांस्टबेल संतराम सोमवार को ड्यूटी के बाद बाइक पर अपने घर समेजा की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव भौमपुरा के पास गौशाला के नजदीक उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में संतराम के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पांच अन्य लोग भी घायल पड़े थे। ये लोग भी बाइक से गिरकर घायल हुए। पुलिस ने इन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलते ही पहुंचे एसएचओ, डीएसपी

हादसे में हैड कांस्टेबल संतराम की मौत की सूचना मिलते ही समेजा एसएचओ करतार सिंह, डीएसपी विक्की नागपाल, रायसिंहनगर एसएचओ पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। समेजा पुलिस ने हैड कांस्टेबल संतराम का शव समेजा अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस प्रथम दृष्टया दोनों मामलों को अलग-अलग मान रही है। उनका कहना है कि संभवत: दो अलग-अलग वाहनों ने संतराम की मोटर साइकिल तथा सामने से रही अन्य बाइक को टक्कर मारी हो। संतराम मोटरसाइकिल पर अकेला था जबकि सामने वाले मोटरसाइकिल पर दो बच्चों सहित पांच लोग सवार थे।

पांचों घायल अनूपगढ़ क्षेत्र के
सामने से रहे जिस मोटर साइकिल पर पांच लोग सवार थे वे अनूपगढ़ क्षेत्र के प्रेम नगर के हैं। इनमें परमजीत कौर पत्नी लाभ सिंह, सरोज पत्नी भंवरलाल नायक,राहुल पुत्र छिंदा सिंह और दो बच्चे जश्न और बुग्गा शामिल हैं।