सिडनी: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के प्रदर्शन से निराश न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मौरिसन का मानना है कि भारतीय टीम मानसिक रूप से थकी हुई लग रही है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 0-2 से हारने के बाद टीम इंडिया ने ट्राई सीरीज में भी अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है.

मौरिसन ने कहा ,‘‘भारतीय टीम मानसिक रूप से थकी हुई लग रही है. फिलीप ह्यूज की मौत के कारण टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम बदला गया और लगातार टेस्ट खेलने से खिलाड़ी मानसिक रूप से काफी थक जाते हैं.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने एक ईकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. सिर्फ कुछ खिलाड़ी ही चल सके. उम्मीद है कि आने वाले समय में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और अन्य खिलाड़ी रन बनायेंगे.’’ मौरिसन ने कहा कि भारतीय टीम त्रिकोणीय श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी .

उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप नजदीक है लिहाजा यह श्रृंखला उनके लिये अच्छा मौका था लेकिन अब उन्हें वापसी करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया में खेलने का उन्हें अनुभव है और पिछले साल उन्होंने न्यूजीलैंड का दौरा किया ही था.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ तैयारी के मामले में यह आदर्श स्थिति है. भले ही वे लगातार यात्रा कर रहे हैं लेकिन आधुनिक क्रिकेट में यह कोई बहाना नहीं हो सकता.’’ मौरिसन ने कहा कि भारत टेस्ट श्रृंखला में भी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम था. उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिये था. पहले टेस्ट में और अब वनडे में भी . वनडे में उनसे अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा थी क्योंकि उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वे उसी तरह खेल रहे हैं, जैसे पिछले साल न्यूजीलैंड में खेले थे.’’ टेस्ट सीरीज के बीच में महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया और कोहली नये टेस्ट कप्तान बने.

मौरिसन ने कहा ,‘‘ धोनी का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना समझ में आता है. इन खिलाड़ियों पर जो कार्यभार है , उसे समझने के लिये किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है. धोनी पिछले पांच साल से तीनों प्रारूपों में विकेटकीपिंग कर रहा है, प्रमुख बल्लेबाज है और कप्तान भी .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आईपीएल भी खेलता है. इसमें कोई अचरज नहीं कि उसे थकान महसूस हुई. मुझे तो लगता है कि उसे बहुत पहले ही संन्यास ले लेना चाहिये था.’’ उन्होंने कहा कि विश्व कप में धोनी भारत के प्रमुख खिलाड़ी होंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि धोनी विश्व कप में अहम खिलाड़ी होगा. वह तरोताजा लग रहा है और अब देखना यह है कि वह टीम को कितना प्रेरित कर सकता है.’’