वाशिंगटन : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत दौरे पर आ रहे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मीडिया हाउस इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया है। अपने इंटरव्यू में ओबामा में भारत आने से पहले पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। साथ ही ओबामा का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वे मुख्य अतिथि बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहें हैं और वे भारत-अमरीका को नेचुरल पार्टनर के तौर पर देखते हैं। यही नहीं ओबामा ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता देने की भी वकालत की।
इंटरव्यू के दौरान ओबामा से भारत-अमरीका के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि भारत-अमरीका केरिश्ते और बेहतर होंगे। हम नेचुरल पार्टनर हैं, हम दो लोकतंत्र हैं, दो उद्दमी समाज हैं। साथ ही हम दोनों विज्ञान और टेक्नॉलजी के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं।
ओबामा से पीएम मोदी को लेकर भी सवाल पूछा गया। ओबामा से पूछा गया कि वे मोदी के बारे में क्या सोचतें हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मेरे करीबी पार्टनर थे, लेकिन अब पीएम मोदी के चुने जाने के बाद दोनों देशों के बीच एक नया चैप्टर शुरू हुआ है और मुझे इस बात पर यकीन है कि हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे। उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी का विजन एकदम साफ है। मैं उनसे खासा प्रभावित हूं। साथ ही मैं इस बात से भी प्रभावित हूं कि वे विकास के रास्ते में परेशानी लाने वाले मुद्दों को फौरन ही दूर करने को तैयार रहते हैं।
ओबामा ने आतंक के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमरीका साथ-साथ हैं। अमरीका के न्यूयॉर्क में हुए 9/11 और भारत के मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमलों के बारे में बात करते हुए ओबामा ने कहा कि दोनो ही देश अपनी सुरक्षा को लेकर एक साथ खड़े हैं। ओबामा ने कहा, "मैंने ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान जिस तरह से आतंकियों के लिए एक सुरक्षित घर बना हुआ है वो हमें स्वीकार नहीं है और मुंबई हमलों के आतंकियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।"
भारत दौरे से पहले ओबामा ने की मोदी की तारीफ, कहा-उनका विजन एकदम साफ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय