पुणे| सोमवार की आधी रात पुणे के बावधान बुद्रुक में किराने का सामान ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी 'बिग बास्केट' के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में गोदाम को बड़ा नुकसान हुआ है।
रात में आग लगने के कारण गोदाम में ज्यादा लोग नहीं थे, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। इस अग्निकांड में करोड़ों का अनाज, सब्जियां और किराने का सामान जल कर खाक हो गया है। आग में गोदाम में लाखों रुपए कैश भी जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शार्टसर्किट एक बड़ी वजह हो सकती है।