तीन साल पहले एसिड अटैक में आंखों की रोशनी खो चुकी इंदौर की इंटरनेशनल डांसर रूपाली निरापुरे अब देख सकेंगी, लेकिन ऑपरेशन में आने वाला खर्च बाधा बन रहा है। रूपाली की आंख का ऑपरेशन हैदराबाद के एलवी प्रसाद इंस्टिट्यूट में 29 सितंबर को होना है। डॉक्टरों ने इलाज समेत करीब दो लाख रुपए का खर्च बताया है। रूपाली का कहना है कि परिवार के पास ऑपरेशन तो छोड़िए, हैदराबाद जाने तक को पैसे नहीं हैं।

दरअसल, एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने 18 सितंबर 2018 को रूपाली के चेहरे पर एसिड फेंक दिया था, जिसके बाद उनके आंखों की रोशनी चली गई थी। रूपाली ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी मां के आंख से एक विशेष अंश (Limbal Stem Cells) निकालकर मेरी आंखों में लगाया जाएगा। इससे मेरी आंखों की रोशनी लौट जाएगी। मेरी मां भी पहले की तरह देख सकेंगी। रूपाली ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन मध्यप्रदेश में संभव नहीं है।

रूपाली ने बताया कि इंदौर विनायक नेत्रालय ने ऑपरेशन का इस्टिमेट दिया था। इसके साथ ही जब जांच की तो बताया कि मामला गंभीर है और इस तरह का ऑपरेशन मप्र में संभव नहीं है। दरअसल, रूपाली की एक आंख खराब हो चुकी और उसमें नकली आंख लगाई गई है। दूसरी आंख भी काफी खराब हो चुकी है। ऐसे में जब एक आंख का ऑपरेशन होता है तो मरीज की दूसरी आंख से Limbal Stem Cells निकालकर लगाया जाता है। दूसरा तरीका किसी के द्वारा दान की गई आंखों के माध्यम से Limbal Stem Cell लिए जा सकते हैं लेकिन ये थोड़ा कठिन होता है क्योंकि Living Limbal Stem Cells ज्यादा कारगर होते हैं। ऐसे में परिवार के किसी नजदीकी जिसका ब्लड रिलेशन हो, उसकी आंख के Stem Cells लिए जाते हैं। जिस आंख से Limbal Stem Cells निकाले जाते हैं उससे संबंधित की आंख को कोई नुकसान नहीं होता और वहां फिर नए Limbal Stem Cell जाते हैं।

29 सितंबर को होना है मां-बेटी के आंखों का ऑपरेशन
पिछले दिनों डांस टीचर सोलंकी और परिवार के सदस्य रूपाली को लेकर हैदराबाद पहुंचे। यहां मां-बेटी की सारी जांच कराई गई। अब 29 सितंबर को दोनों का ऑपरेशन तय किया गया है। ये ऑपरेशन वहां के आई स्पेशलिस्ट डॉ. भूपेश बग्गा करेंगे। ऑपरेशन के बाद दोनों को दो दिन अस्पताल में भर्ती रहना होगा।