नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति के प्रति उनका उत्साह हमें प्रेरणा प्रदान करता है। उनकी जयंती के अवसर पर मैं भारत के वीर व गौरवशाली पुत्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुभाष बाबू का संगठन और नेतृत्व कौशल असाधारण था। वह एक ऐसे अभूतपूर्व व्यक्तित्व वाली शख्सियत थे जिनके लिए देश का कल्याण सर्वोपरि था।