नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन पर शोक जताते हुए शुक्रवार को कहा कि दिवंगत शाह ने अपने देश पर गहरी छाप छोड़ी है। प्रधानमंत्री ने ट्विट किया, शाह अब्दुल्ला के निधन से हमने एक ऐसी महत्वपूर्ण शख्सियत को खो दिया है जिसने अपने देश पर अमिट प्रभाव छोड़ा है। उनके निधन पर मैं शोक व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने शहजादा सलमान से बात की थी और शाह अब्दुल्ला की सेहत के बारे में पूछा था। शाह अब्दुल्ला के निधन की खबर बेहद दुखद है। मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं सउदी अरब के लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने मार्गदर्शक शाह अब्दुल्ला को खो दिया है। शाह अब्दुल्ला के निधन की घोषणा सउदी अरब के सरकारी टेलीविजन चैनल पर आज एक बजे रात में की गई। वह 90 साल के थे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी शाह अब्दुल्ला के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनके दिल में भारत के लिए सच्ची गरमजोशी और लगाव था।